सुपौल में हुई पुलिस के साथ मारपीट, थानेदार को भी डंडे से पीटा !
डेस्क
सुपौल में हुई पुलिस के साथ मारपीट, थानेदार को भी डंडे से पीटा !
बिहार/सुपौल: सुपौल में बिहार पुलिस की पिटाई हो गई है, जहाँ थानेदार की भी डंडे से पिटाई हुई है । दअरसल जमीन विवाद को लेकर मारपीट की सुचना पर पहुंची लौकहा ओपी पुलिस पर एक पक्ष ने हमला कर दिया है। जिसमे दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति सहित थानाध्यक्ष निधि गुप्ता और दो पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं। फिलहाल सभी सदर अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लौकहा के वार्ड 06 में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की जा रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंची लौकहा ओपी के पुलिस पर एक पक्ष ने हमला कर मारपीट शुरू कर दिया। इधर, जख्मी पुलिस जवान को लाठी से बेरहमी से पीटा गया।
वही लौकहा ओपी के थानेदार निधि गुप्ता को भी हल्की चोटें आई है। जबकि मारपीट में एक पक्ष के दो व्यक्ति भी जख़्मी हुए हैं। लौकहा ओपी अध्यक्ष निधि गुप्ता ने बताया कि जमीन विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले में एक पक्ष द्वारा पुलिस के साथ भी मारपीट की गई।
जानकारी अनुसार यहां दो पक्षों में पूर्व से ही दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज एक पक्ष द्वारा खेत में ट्रैक्टर से जोताई कराई जा रही थी। लेकिन जब दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिली तो उसने काम रुकवा दिया। इस बीच पहले पक्ष ने पुलिस बुलाई तो दूसरा पक्ष मारपीट करने लगा।