सुपौल पुलिस को मिली सफलता, लगभग हजार लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार !
सुपौल/किशनपुर: अजय कुमार
सुपौल पुलिस को मिली सफलता, लगभग हजार लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार !
बिहार/सुपौल: किशनपुर थाना पुलिस ने बुधवार कि रात एक पिकअप, तीन शराब कारोबारी सहित भारी मात्रा में शराब बरामद किए हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग के पिकअप सरायगढ कि तरफ से सुपौल की तरफ शराब का खेप लेकर जाने वाली है। जिसमें फर्नीचर सामान के नीचे शराब लदी हुई है। तत्पश्चात गस्ती दल व हम खुद थाना से एनएच 327 से सरायगढ कि तरफ जाने के क्रम मे जैसे ही मलाढ-महीपट्टी सीमा के समीप पहुंचे तो देखा कि सरायगढ कि तरफ से एक उजले रंग के पिकअप नंबर डब्लू बी 23 ई 6288 आ रही थी।
जिसे रोकने का कोशिश किया तो पिकअप पर बैठे तीन लोग भागने लगा। जिसे बल के सहयोग से तीनो को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तो पूछताछ के दौरान चालक का नाम मंजीत जिला भीवानी हरियाणा, दूसरा वही के कृषण बताया, तीसरा का नाम राजेश कुमार गौरवगढ सुपौल का बताया गया।
उक्त पिकअप के तलाशी के दौरान तीन सोफा सेट, एक पुराना बाईक व मेकड्वेल, नंबर वन कंपनी के 750 एमएल के छः कार्टून व छः बोतल 373 लीटर व उसी कंपनी के 375 एमएल के 37 कार्टून व चार खुला बोतल 334 लीटर व उसी कंपनी के 180 एमएल के 29 कार्टून व 40 बोतल 257 लीटर शराब।
जो कुल मिलाकर 965 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया व तीनो कारोबारी व शराब मंगाने वाले परसरमा निवासी मानस पांडे, चंदन कुमार व मुरली निवासी रविन्द्र साह के विरूद्ध शराब अधिनियम कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। वही दुसरी थरविटिया गाँव मे छापेमारी के क्रम में 09 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक महिला व बाजार स्थित पासी टोला से 12 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे सुपौल भेज दिया।