सुरक्षित शनिवार को विद्यालय में बच्चों ने बनाए रंगोली !
भीमपुर: सुमित जयसवाल
सुरक्षित शनिवार को विद्यालय में बच्चों ने बनाए रंगोली !
बिहार/सुपौल: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हर शनिवार को स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाती है ,सुरक्षित शनिवार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित होता है मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को जरूरी जानकारी भी दिया जाता है।
इसी क्रम में छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय डीलर टोला में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा छुट्टी पूर्व रंगोली बनाया गया, सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दीपावली व छठ पूजा में असावधानी के कारण घटित होने वाले दुर्घटना से कैसे बचा जा सके उसके संबंध में सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को इसकी जानकारी दी गई।
मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन विद्यालय में होने से बच्चों में कला एवं संस्कृति के प्रति उत्साह बढ़ता है साथ ही मानसिक तौर पर विकास होता है उन्होंने बच्चों को पर्यावरण हितैषी दीपावली मनाने की सलाह दी, उन्होंने बताया कि कला भी पढ़ाई का दूसरा पड़ाव है इसके अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यार्थियों को कलम देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर अरुण कुमार मेहता, नरेश कुमार मंडल, अशोक कुमार राम, सुनील कुमार ,मोहम्मद इफ्तिहाब, रागिनी कुमारी उपस्थित रहे।