स्वास्थ्य मेला में इन सारी चीजों की होगी जांच, मिलेगा लाभ !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
स्वास्थ्य मेला में इन सारी चीजों की होगी जांच, मिलेगा लाभ !
बिहार/सुपौल: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18 अप्रैल सोमवार को मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में एक ही जगह पर मरीजों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न तरह के रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना है तथा स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को सजग बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है।
मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर वे देश में कहीं भी अपना उपचार आसानी से करा सकेंगे।
मेले में उपलब्ध होगी कई स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं
मेला में विभागीय स्तर से कई तरह की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। मेला में जेनरल दवाएं, मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श सेवाएं, ईएनटी चेकअप, दंत चिकित्सा, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया की जांच व उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मेला के दौरान मरीजों को उपलब्ध करायी जायेगी। मेला में कई अन्य काउंटर लगे होंगे। इसमें मरीजों के पंजीकरण केंद्र, डायबिटीज, ब्लड़ प्रेशर, ओरल कैंसर, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व सुझाव, योगा व मेडिटेशन सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों सेवाओं को लेकर मेला में अलग अलग काउंटर बनाये जायेंगे।मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी जायेगी। बेहतर स्वास्थ्य के लिये योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।