टीकाकरण शिविर का आयोजन !
करजाईन: गौरीश मिश्रा
टीकाकरण शिविर का आयोजन !
बिहार/सुपौल : कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में करजाईन पंचायत के वार्ड नंबर-17 स्थित डॉ. चंद्रानंद मंडल के क्लीनिक पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान 10 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहला, दूसरा एवं बूस्टर टीका लगाया गया। इस दौरान करजाईन बाजार व्यापार संघ के महामंत्री देवेंद्र प्रसाद शारदा सहित अन्य लोगों ने बूस्टर डोज लेकर कोरोना से लड़ाई में जीत के लिए सभी से बूस्टर तथा अन्य डोज लेने की अपील की। शिविर के संचालन में स्थानीय वार्ड सदस्य रंजीत कुमार सहित अन्य का सहयोग रहा।