टीकाकरण शिविर का किया आयोजन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
टीकाकरण शिविर का किया आयोजन !
बिहार/सुपौल: बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के रानीगंज मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के श्रद्धा परियोजना के अंतर्गत एचएसबीसी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 100 लोगों को कोरोना का पहला एवं दूसरा टीका दिया गया। इसमें 38 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया।
शिविर के संचालन में पीएचसी भीमनगर के कर्मी एवं संस्था के राकेश क्षत्रिय, शत्रुघ्न कुमार सिंह, रामजी शर्मा, जितेंद्र पौद्दार, रोहित कुमार मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।