“उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजनान्तर्गत” वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन !

डेस्क

“उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजनान्तर्गत” वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन !

बिहार/सुपौल: सुपौल में “उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजनान्तर्गत” वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12.11.2022 (शनिवार) को सभागार भावन समाहरणालय, सुपौल में श्री आनन्द कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग सह सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कर्यालय, सुपौल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, श्री मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी ज्वान या भाषा को किसी भी धर्म या समुदाय से जोड़ना सही नहीं है। उन्होंने जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को उर्दू के प्रोत्साहन के लिए काम करने का निदेश दिया।

इस दौरान विद्यार्थीयों के लिए अलग-अलग शीर्षक का चयन किया गया था। जिसमें मैट्रिक / समकक्ष, इन्टर / समकक्ष एंव स्नातक / समकक्ष के उर्दू भाषी विद्यार्थी शामिल हुए। मैट्रिक / समकक्ष श्रेणी में प्रथम स्थान पर मो० लतिफुर्रहमान (समाजवादी उ० वि० मौजहा), द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से जेबा नाज (मदरसा मजहरूल उलूम पटेरवा), अतेरा कमर (मदरसा मजहरूल उलूम पटेरवा), मो0 इरसाद, (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर) तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तमन्ना प्रवीन (बबुजन विश्वेश्वर बालिका उ0वि० सुपौल), आईशा कमर (मदरसा मजहरूल उलूम पटेरवा). जन्नती प्रवीन (बबुजन विश्वेश्वर बालिका उ0वि० सुपौल). मोहिबुल्लाह, (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर), इंटर / समकक्ष श्रेणी में मो० वजहुल होदा, (मदरसा इस्लामिया गणेशपुर सुपौल) दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से फहीम अख्तर, (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर), मो० साउद (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर), मुशर्रफ आलम (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर) तीसरे स्थान पर संख्युक्त रूप से मो० फुरकान (मदरसा इस्लामिया गणेशपुर सुपौल), मो० सैफ अली (सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक वि० सुपौल) मो० आरिफ (सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक वि०, सुपौल). मो० कलिमुद्दिीन (आई०टी०आई० निर्मली.) स्नातक / समकक्ष में प्रथम स्थान मो० बरकतुल्लाह (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर), द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से उम्मे कुलसुम (बी०एस०एस० कॉलेज, सुपौल), कमर आलम, (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर) निशात फातमा (बी०एस०एस० कॉलेज, सुपौल) एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मो० अबरार (मदरसा रियाजुल उलूम शंकरपुर), शगुफ्ता यासमीन (बी०एस०एस० कॉलेज, सुपौल), सना रजी (बी०एस०एस० कॉलेज, सुपौल) एवं एहराज आलम (डिग्री कॉलेज, सुपौल) विजेता रहे। सभी छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र, मेडल, और विजेताओं को नगद राशि दिया गया।

निर्णायक मंडल के सदस्यों में डिग्री कॉलेज के व्याख्याता डॉ० मुकीम अहमद खाँ शाद, एस०एन०एस० महिला कॉलेज के व्याख्याता डॉ० नूरजहाँ बेगम एवं सुपौल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के सहायक शिक्षक, मो० रकीब आलम शामिल थे। मंच का संचालन आर०एस०एम० पब्लिक स्कूल के सहायक शिक्षक मो० बदी उज्जमा ने किया। कार्यक्रम में डी०आर०डी०ए० डायरेक्टर ब्रज बिहारी भगत, जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी श्री भोला कुमार कर्ण, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री शशि कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला के सभी उर्दू कर्मी, नवेद अकरम, मो० जाफर हुसैन, सुफेदा बेगम, आईशा सिदृदीका और जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के इंद्रभूषण कुमार चौधरी, सोमित कुमार, श्याम कुमार झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!