उत्कृष्ट कार्य के लिए पासवा के पदाधिकारी को किया सम्मानित !
करजाईन: गौरीश मिश्रा
उत्कृष्ट कार्य के लिए पासवा के पदाधिकारी को किया सम्मानित !
बिहार/सुपौल : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के 11 वर्ष पूरा होने पर राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित नवमी नेशनल कॉन्फ्रेंस मीट में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सुपौल जिला के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
सुपौल जिला के करजाईन स्थित श्री कृष्ण एकेडमी के उपेंद्र सहनोगिया, बसंतपुर प्रखंड स्थित ब्राइट वे बोर्डिंग स्कूल चांदनी चौक के तुलाकांत शर्मा, डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल पिपरा के एम वली व लाडली वली, संत मैरी त्रिवेणीगंज के अशोक अगापित एवं प्रेमलता जॉन, चिल्ड्रेन चॉइस पब्लिक स्कूल प्रतापगंज के कमाल जावेद एवं फैयाज आलम को झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस में सुपौल ज़िला के जिलाध्यक्ष एम वली ने प्राइवेट स्कूल्स के समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही बिहार के शिक्षा मंत्री से मिलकर इसके समाधान के लिए पहल करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की संख्या में पसावा के पदाधिकारी उपस्थित हुए। वहीं इन्हें सम्मानित करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षाविदों ने खुशी जाहिर की है।