उत्पाद विभाग की छापेमारी में चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
उत्पाद विभाग की छापेमारी में चुलाई शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार !
बिहार/मुज़फ्फरपुर: जिले में उत्पाद विभाग की टीम शराब और शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर निरंतर अभियान चला रही है और उत्पाद की टीम को काफी हद तक इसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर पासवान टोला में कुछ लोग देसी शराब का अवैध कारोबार करते हैं सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने कुमार रविशंकर उत्पाद निरीक्षक पिंकी कुमारी, अल्पना रानी साथ में सशस्त्र बल के एक टीम का गठन किया।
उक्त टीम ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर पासवान टोला में जाकर छापेमारी की जहां से उत्पाद विभाग की टीम को 36 लीटर चुलाई शराब साथ में चुलाई शराब बनाने की सामग्री भी बरामद हुई। जिससे घटनास्थल पर ही ध्वस्त कर दिया गया साथ ही टीम ने एक महिला कारोबारी और एक पुरुष कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर पासवान टोला में छापेमारी कर 36 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है साथ ही उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।