उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, दर्जनों कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, दर्जनों कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार !
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर: जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जिले मे लगातार शराब और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आ रही है और टीम को सफलता भी प्राप्त हो रही है।
इसी कड़ी में मुज़फ़्फ़रपुर उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के कुढनी थाना अंतर्गत भवानीपुर में कुछ लोग विदेशी शराब का अवैध कारोबार करते हैं। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर एसआई रविशंकर कुमार, एसआई भोलेशंकर, एसआई बमबम और सशस्त्र बल को छापेमारी के लिये भेजा टीम ने उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की जहां से लगभग 45 कार्टून और40बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही टीम ने दो कारोबारियों को भी धर दबोचा है।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के कुढनी थाना अंतर्गत भवानीपुर में कुछ लोग शराब का अवैध कारोबार करते हैं सूचना मिलते ही एक टीम को छापामारी हेतु भेजा गया।
टीम ने उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी की जहां से लगभग 45 कार्टून 40 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही दो कारोबारियों को भी धर दबोचा गया है वहीं उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार दोनों कारोबारी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।