उत्पाद विभाग ने हज़ारों लीटर शराब और खाली बोतलों को किया विनिष्ट !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
उत्पाद विभाग ने हज़ारों लीटर शराब और खाली बोतलों को किया विनिष्ट !
बिहार/मुजफ्फरपुर: बुधवार को न्यू पुलिस लाइन में उत्पाद विभाग की देख-रेख में सैंकड़ो लीटर अवैध शराब के साथ-साथ शराब की बोतलें भी विनिष्टिकरन किया गया, जानकारी के अनुसार कई थानों में जब्त लगभग 11हज़ार लीटर से ज्यादा शराब और स्प्रिट को नष्ट किया गया, वहीं लगभग 22 हज़ार से ज्यादा शराब की खाली बोतले भी नष्ट किया गया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि न्यू पुलिस लाइन मुज़फ़्फ़रपुर में समाहर्त्ता सह जिला दण्डाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर के आदेश पर अधीक्षक मद्यनिषेध मुज़फ़्फ़रपुर द्वारा गठित विनष्टीकरण टीम के द्वारा उत्पाद थाना मुज़फ़्फ़रपुर एवं मुज़फ़्फ़रपुर के कई थाना द्वारा विभिन्न कांडो में जब्त एवं अधिहरित विदेशी शराब, स्प्रिट एवं खाली बोतल विनष्ट किया गया। कुल 11414.0 लीटर शराब तथा 22075 खाली बोतल विनष्ट किया गया।