वेदी निर्माण कार्यक्रम का आयोजन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
वेदी निर्माण कार्यक्रम का आयोजन !
बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत के आनंद चौक स्थित बजरंगवली मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। प्रतिमा स्थापन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को निकाली गई कलश यात्रा के बाद शनिवार को वेदी निर्माण किया गया।
इस दौरान आचार्य पंडित धर्मेन्द्रनाथ मिश्र एवं अन्य विद्वतजन के वेदमंत्रोच्चार के बीच वेदी निर्माण सहित अन्य पूजा की गई। बजरंगवली की प्रतिमा स्थापना व प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 मई को होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य यजमान नीलम देवी, सदानंद मेहता, भोली प्रसाद कंठ, डॉ. अनिल कुमार मेहता, डॉ. रामचंद्र मेहता, भूषण गोल्ड, अनिरुद्ध मेहता, रविशंकर मेहता, संतोष मेहता, उपेंद्र ठाकुर सहित समस्त ग्रामीण पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।