विभिन्न योजनाओं के तहत कई लाभुकों को ऋण की स्वीकृति…

डेस्क

विभिन्न योजनाओं के तहत कई लाभुकों को ऋण की स्वीकृति…

बिहार/सुपौल: जिला उद्योग केन्द्र, सुपौल में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सुपौल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि उप-उद्योग निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, पटना की उपस्थिति में उद्योग विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP). मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत चयनित लाभुकों को ऋण वितरण / ऋण स्वीकृति हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक (LDM) CM, U.B.G.B सहरसा, CM, SBD SBI, RBO सहरसा, CM, SBI, सुपौल, CM, SBI, RACC सुपौल, D.P.M जीविका सहित विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिला उद्योग केन्द्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इन योजनाओं में PMEGP योजना के 24 लाभुकों को. PMEGP 2 योजना के 02 लाभुक, PMFME योजना के तहत 02 लाभुकों को विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा एवं जीविका कार्यालय, सुपौल द्वारा 17 लाभुकों को ऋण की स्वीकृति / वितरण किया गया। साथ ही उप-उद्योग निदेशक, श्री विनय कुमार मल्लिक के द्वारा PMFME योजना की सफलता हेतु विस्तार पूर्वक उपस्थित सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ चर्चा किया गया

एवं अपने अपने क्षेत्रों के खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्यम को बढ़ावा देने हेतु लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृति एवं भुगतान ससमय करने हेतु भी उनके द्वारा बताया गया, साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सुपौल द्वारा विभिन्न बैंको के अधिकारियों को PMEGP/PMFME योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया एवं ससमय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!