विधानसभा उपचुनाव मुंगेर नामांकन प्रक्रिया शुरू !
मुंगेर: सोनू झा
विधानसभा उपचुनाव मुंगेर नामांकन प्रक्रिया शुरू !
बिहार/मुंगेर: बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दो जगहों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद जिला मुंगेर के तारापुर 164 विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)की तरफ से जदयू के प्रत्याशी राजीव सिंह अपने उम्मीदवारी का नामांकन कराने हेतु अपने भारी समर्थकों के साथ 164 तारापुर विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी रणजीत कुमार के समक्ष पहुंच कर नामांकन कराया।
गौरतलब है कि बीते दिन बिहार में विधानसभा चुनाव में तारापुर 164 विधानसभा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)से JDU के उम्मीदवार मेवालाल चौधरी को विजयी हासिल हुई थी, लेकिन बीमारी से ग्रसित बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री को शायद इस बार तारापुर 164 विधानसभा से विधायक बनना मुनासिब नहीं हुआ और उनका अकस्मात देहांत हो गया, जिस कारण बिहार के दो शीटों पर कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा शीट पर विधानसभा उपचुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गयी है।
जिसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) से जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह की घोषणा की गई है, जिनके समर्थन में राजीव कुमार सिंह के नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी दिखे, जबकि राजद महागठबंधन की तरफ से बैश्य समाज से आने वाले अरुण कुमार साह की घोषणा की गयी है,जिनके समर्थन में सूत्रों से जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव की तारापुर आने की सूचना है, दोनों खेमे से नया चेहरा है, शायद इस बार तारापुर विधानसभा चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में करने के लिये दोनों दल के नेता सहीत समर्थक जोरशोर से लगे हूऐ हैं,जीत सुनिश्चित करना जनता के हाथों में है, किस खेमें को खुशी मिलती है और किस खेमे को निराशा हाथ लगती है।