विकास के मामले में सबसे ऊपर होगा छातापुर विधानसभा:- माननीय मंत्री !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

विकास के मामले में सबसे ऊपर होगा छातापुर विधानसभा:- माननीय मंत्री !

मंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा के सभी पंचायत के सभी वार्डों के दौरा पर है माननीय मंत्री !

बिहार/सुपौल: बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू का शनिवार को मधुबनी, जीवछपुर, उधमपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

नीरज बबलू मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा के इन पंचायतों में पहुंचे हैं, आगामी कुछ दिनों तक पूरे विधानसभा के सभी पंचायत के सभी वार्डों में उसका जाने का कार्यक्रम है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर लोगों को संबोधित करते हुए नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि छातापुर की महान जनता के बदौलत ही उन्हें बिहार सरकार में मंत्री पद मिला है। क्योंकि क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार विधानसभा में भेजने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से लोगों ने उन्हें जीताया है, वह लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरने आए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त छातापुर विधानसभा सहित पूरे जिले को विकास के आयाम पर सबसे आगे ले जाना उसका उत्तरदायित्व है।

उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए जो काम अधूरा रह गया था। उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा कराना उनका लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल ही जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से मिलकर उन्होंने कोसी वितरणी नहर से पानी छोड़ने के समय-सारणी का परिवर्तन कर मकई फसल के समय पानी मुहैया करने को कहा है। पुल निर्माण हेतु छोटे स्तर से अनापति पत्र देने की मांग की है, जिससे विकास कार्य अवरुद्ध न हो।

विधानसभा के बीचोबीच होकर बहने वाली सुरसर नदी के दोनों तरफ बांध निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित किया है। विधानसभा में लंबित सभी परियोजनाओं पर युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है।

मौके पर बीजेपी नेता राघवेन्द्र झा राघव, रमेश कुमार मुखिया, केशव कुमार गुड्डू , आशीष कांत झा, शिव कुमार भगत, बसन्त मुखिया , सुशील कुमार कर्ण, पप्पू भगत, पवन हजारी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!