वीआईपी से भी एमएलसी के होंगे दावेदार !
सुपौल: सुनील कुमार
वीआईपी से भी एमएलसी के होंगे दावेदार !
बिहार/सुपौल: सुपौल शहर के पब्लिक लाइब्रेरी में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के नेताओं और एमएलसी के उम्मीदवार शिरकत किए। इस दौरान पार्टी के वरीय अधिकारी ने एमएलसी उम्मीदवार डॉ चंदन कुमार की जीत कैसे सुनिश्चित हो इस पर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
साथ ही विकासशील इंसान पार्टी की जीत सुनिश्चित हो इसकी अपील भी किया। वहीं विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार आगामी 16 मार्च को सहरसा में नामांकन दाखिल करेंगे। जिसमें विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी शामिल होंगे ऐसी जानकारी पार्टी के नेता के द्वारा कही गई।