विशेष महाअभियान के तहत 08 शराब कारोबारी समेत 82 लोग गिरफ्तार !

डेस्क

विशेष महाअभियान के तहत 08 शराब कारोबारी समेत 82 लोग गिरफ्तार !

बिहार/सुपौल: सुपौल उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष महाअभियान चलाकर 08 शराब कारोबारी समेत 82 लोगों को गिरफ्तार किया । सुपौल उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि बिहार अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष महा अभियान चलाया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए 82 लोगों को सुपौल शहर के उत्पाद विभाग के बैरक में खड़े होकर शराब का आजीवन धंधे नही करने एवं शराब सेवन नहीं करने का शपथ दिलवाया गया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन सहित विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। इधर, उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि छापेमारी के दौरान 08 शराब से जुड़े हुए कारोबारी समेत 82 लोगों को पकड़ा गया।

सुपौल अनुमंडल अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों से 30 लेगों को गिरफ्तार किया गया। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इधर, वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 37 लोगों की गिरफ्तारी की गई। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि छापेमारी की टीम में सुपौल उत्पाद विभाग की टीम के अलावा सहरसा और मधेपुरा जिले के भी उत्पाद विभाग वरीय अधिकारी और जवान शामिल थे। इस दौरान उत्पाद विभाग के अलग-अलग टीम में शामिल 50-50 लोगो ने जिले के विभिन्न इलाकों मे छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में कुल 123 लीटर ब्लेंडर प्राईड की अंग्रेजी शराब, 88 लीटर देसी शराब एवं दो चार पहिया वाहन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में 08 वीआईपी भी शामिल हैं। जो पकड़ जाने के बाद ब्रेथ एनलाइ्रजर से जांच में शराब के नशे में पाए गए। इसमें एक हेल्थ मैनेजर, एक मुखिया पुत्र, दो व्यवसायी, एक बड़ा किसान, एक पीडीएस डीलर एवं दो अंचल कर्मी शामिल हैं। सभी के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 संशोधित/2018 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!