विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन !

rupesh kumar

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन !

बिहार/मुज़फ्फरपुर : दलदली या नमी वाली भूमि का संरक्षण कैसे हो, सुरक्षित कैसे रहे इसको लेकर तिरहुत वन प्रमंडल के द्वारा जिले के मोतीपुर में वन संसाधन केंद्र में विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे वन संरक्षक सुधीर कुमार कर्ण के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय प्रकाश एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी एवं कार्डिनेटर रजनीश कुमार के साथ वनकर्मियों एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

वहीं डीएफओ, रेंजर, वन संरक्षण सभी ने उपस्थित पदाधिकारियों व आम जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे आर्द्र भूमि को बचाना है, साथ ही जल फिल्टर को लेकर चिंता व्यक्त की गई, तथा उसके रख-रखाव व बचाव को लेकर भी जानकारी दी गई।

वहीं कहा कि आर्द्र भूमि की जरूरत है हमारे पर्यावरण में इसकी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!