विश्व पृथ्वी दिवस पर संजीव मिश्रा ने किया पौधारोपन !
डेस्क
विश्व पृथ्वी दिवस पर संजीव मिश्रा ने किया पौधारोपन !
बिहार/पूर्णिया: मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित ई होम्स पनोरमा में पृथ्वी दिवस के मौके पर एक सौ से अधिक पौधा रोपन करते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया की पृथ्वी के महत्व को समझते हुए इसके संरक्षण के लिए पेड़ पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकृति और वातावरण की सौंदर्यता एवं उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिकों की जिम्मेदारी है ।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ हवा में सांस लेने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है ,वृक्षों की कटाई न कर सभी को एक साथ मिलकर उसे संरक्षित करने का सार्थक प्रयास करने के लिए आगे आना चाहिए। संजीव मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा की घर एवं दफ्तरों में हर उत्सव शादी-विवाह एवं जन्मदिन समारोह में हमसभी कम से कम पांच पौधा जरूर लगाए तभी पृथ्वी पर हम सही और सुरक्षित जीवन जी सकेंगे।श्री मिश्रा ने लोगो से प्लास्टिक का भी उपयोग करने पर पाबंदी लगाने की अपील किया। इस मौके पर सीईओ नंदन झा, रितेश झा, विक्रम भगत, धीरज जैन,अनुराग कश्यम,आनंद,अजय भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे।