Xiaomi का फोन अब आपके बजट के अंदर Radmi 9 Power , जाने कैसे… !
डेस्क
Xiaomi का फोन अब आपके बजट के अंदर Radmi 9 Power , जाने कैसे… !
बिहार: Xiaomi का स्मार्टफोन Redmi 9 Power अब आपके बजट के अंदर ! छूट पर खरीदने का है शानदार मौका । हैंडसैट को Amazon पर बेचने को उपलब्ध कराया गया । mi 9 Power स्मार्टफोन में 6000 mAh का दमदार बैटरी मिलता है, औऱ 48 MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ है। फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें बैंक डिस्काउंट सहित कई अन्य तरह की छूट शामिल है। साथ ही स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने का भी मौका मिलेगा।
ऑफर और प्राइस
mi 9 Power फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन को 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद पाएंगे। इतना ही नहीं फोन को 518 रुपये नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में भी खरीदने का मौका दिया जाएगा। Amazon Pay से खरीदने पर 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। Mi 9 Power स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज तथा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज फैसिलिटी के साथ उपलब्ध होगा, जिनका कीमत 10,999 रुपये और 11,999 रुपये होगा। इस स्मार्टफोन को ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन की खरीद पर कंपनी की तरफ से भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें बैंकिंग डिस्काउंट समेत कई अन्य तरह की छूट शामिल हैं।

कीमत और ऑफर
Redmi 9 Power स्मार्टफोन की खरीद पर SBI क्रेडिट कार्ड से करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन को 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन को 518 रुपये नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदने का मौका होगा। Amazon Pay balance में सीधे 1000 रुपे का कैशबैक मिलेगा। Redmi 9 Power स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
फ़ोन का खासियत
Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है।इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। फोन का प्रोसेसर की बात करें तो वहां पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एंड्राइड 10 है जो MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड पर काम करेगा। फोटो के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है।
इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP सेंसर के साथ दिया गया है । वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस दिये गये हैं। तथा मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर भी उपलब्ध है। mi 9 Power फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा से लैस है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh का लौंग लास्टिंग बैटरी भी दिया गया है, जो उपलब्ध है 18W फास्ट चार्जर के साथ । सिक्योरिटी फीचर की अगर बात करें तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।