योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस !
मुंगेर: सोनू झा
योग नगरी सामाजिक सहायता संगठन ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस !
बिहार/मुंगेर: आज मुंगेर में योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए नौवागढ़ी दक्षिणी क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गाँव मे अनोखे तरीके से स्थापना दिवस मनाया। संगठन के तरफ से सैकड़ो बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी, किताब, कलम, चॉकलेट, मिठाई बाँटा गया और साथ ही ग़ुलाल भी लगाया गया।
इस तरह के कार्यक्रम होते देख बच्चों मे काफ़ी ख़ुशी देखी गयी।
संगठन के संस्थापक राहुल झा उर्फ़ चन्दन ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई मे ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना और लोगों को समाज के प्रति जागरूक करना ही हमारे संगठन का लक्ष्य है ,जिसमे हमलोग कामयाब होते दिख रहे है। क्षेत्र कि कोई भी समस्या को हमारी संगठन दूर करने कि कोशिश करेगी।
उपाध्यक्ष गीतकार सचिन सिन्हा ने कहा कि आज जिस बच्चों के बीच हमलोगो ने पाठ्य सामग्री वितरण किया, इसी बच्चे मे से कोई आईएएस कोई आईपीएस बनेगा, इसलिए हमें हमेशा बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक करते रहना चाहिए।
ज्ञात हो कि इस संगठन के माध्यम से पिछले तीन साल से लगातार मुंगेर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे मदद पहुंचाया जा रहा है।