युवक की मौत के बाद परिजन से मिले सांसद दिनेश चंद्र यादव !
सौरबाजार: सत्यपाल कुमार
युवक की मौत के बाद परिजन से मिले सांसद दिनेश चंद्र यादव !
बिहार /सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के अजगैवा गांव निवासी राज किशोर यादव के पुत्र की मौत पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
जिसकी जानकारी मिलने पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजन को सांत्वना दिए। घटना के संबंध में परिजनों ने बताए की मृतक अपने बड़े भाई की शादी में बारात जा रहे थे। जिस दौरान सोनबरसा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर चंदौर पेट्रोल पंप के पास एक टेंपो के साथ आमने सामने की टक्कर में उसकी मौत हो गई थी।
इस दौरान अमर यादव( जिला परिषद प्रतिनिधि) , आरिफ खान( मुख्य पार्षद प्रतिनिधि), दुर्गा कांत झा उर्फ मॉल झा (उप मुख्य पार्षद ), अंजनी यादव (मुखिया प्रतिनिधि ), भूपेंद्र यादव , हरे कृष्ण कुमार, चंदन कुमार, संजीव यादव (शिक्षक), विनीत यादव, डॉ बलराम यादव , राकेश यादव, बिंदु शेखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।