युवक की फांसी लगाकर मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया प्रेम प्रसंग के कारण घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप !
त्रिवेणीगंज: संत सरोज
युवक की फांसी लगाकर मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया प्रेम प्रसंग के कारण घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप !
बिहार/सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया में एक युवक की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात पड़ोस के रहने वाले अफरोज ने घर मे सो रहे अख्तर को बुलाया औऱ उसकी बेरहमी से पिटाई कर फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पड़ोस के रहने वाले अफरोज की बेटी से मृतक 18 वर्षीय युवक अख्तर का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे नाराज अफरोज औऱ उसके परिवार वालो ने अख्तर को बुलाकर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की औऱ उसके बाद देर रात उसे फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी।
इधर घटना की जानकारी जैसे ही सुबह त्रिवेणीगंज पुलिस को मिली त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुट गई और मृतक अख्तर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। हर बिंदू की बारीकी से जांच की जा रही है।