गांधी जी और शास्त्री जी का जयंती मनाया गया !
सौरबाजार: सत्यपाल कुमार
गांधी जी और शास्त्री जी का जयंती मनाया गया !
बिहार /सहरसा: जिले के सौर बाजार नगर पंचायत स्थित चिन्हित मध्य विद्यालय में गांधी जी और शास्त्री जी का जयंती मनाया गया। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद सिंह सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने बापू और शास्त्री जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि पूरा देश गांधी जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री का भी जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया।
आगे उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी के राजनीतिक शिक्षाओं से बहुत प्रभावित थे। इसीलिए आज के दिन हमें उनके विचारे को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद सिंह, वीणा कुमारी, प्रभावती कुमारी, विनय कुमार, अमित कुमार मिट्ठू, विंदेश्वरी कुमार,विनय कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रही।