पत्रकार-पुलिस एलेवन ने पब्लिक एलेवन को हराया !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
पत्रकार-पुलिस एलेवन ने पब्लिक एलेवन को हराया !
बिहार/सुपौल: पुलिस सप्ताह के मौके पर करजाईन थाना पुलिस के द्वारा करजाईन मध्य विद्यालय के मैदान पर आयोजित पत्रकार-पुलिस एवं पब्लिक एलेवन के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पब्लिक एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 69 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार-पुलिस एलेवन की टीम ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को समाजसेवी ललन गुरुमैता एवं उपविजेता टीम को समाजसेवी विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव ने कप प्रदान किए। मैच में एम्पायर सूरज मेहता थे।
प्रतियोगिता में शशि प्रसाद सिंह, पूर्व पंसस तारानंद यादव, राजकुमार गुरुमैता, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, मु. अजीमुल हसन, दिनेश मेहता, चंदन मेहता, बिनोद बैठा, गोपाल पासवान, उपेंद्र सहनोगिया, अनिल गुप्ता, विनोद कुमार मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, अर्जुन यादव, आरसी मेहता, गौरीश मिश्रा, पवन कुमार मेहता, राजीव मिश्रा, नीरज कुमार, सद्दाम हुसैन, दिनकर कुमार, अभिषेक मेहता आदि उपस्थित थे।