कल्याणपुर गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

कल्याणपुर गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत !

बिहार/सुपौल: भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव में बाबा डिहबार क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय टूर्नामेंट प्रारंभ किया गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया विजय कुमार यादव ने बुधवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर वहां क्रिकेट क्लब अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, सचिव परमेश्वर कुमार, मिथिलेश कुमार,आलोक कुमार, विशाल कुमार, प्रकाश राहुल, विकास, राजू, ज्ञानदेव, देवदत्त, प्रमोद, अजीत, सत्य प्रकाश, हिटमायर अंबिका सहित अन्य मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुखिया विजय कुमार यादव ने कहा अब ग्रामीण क्षेत्र में भी क्रिकेट खेल काफी लोकप्रिय बन चुका है। उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। दूर-दूर से आने वाले खिलाड़ी लोगों के बीच में रोमांच के साथ साथ आपसी भेदभाव भूलकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन बार-बार होना चाहिए। इससे युवाओं में छिपी प्रतिभा सामने आता है और वह इसे खिलाड़ी बाद में ऊपरी स्तर पर खेल कर अपने जीवन को संवारता है।

मुख्यालय टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि वह सभी लगातार रूप से मैच को देखें ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े। मुख्यालय क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते कहा कि वह सब खेल में पारदर्शिता रखने का काम करें इससे नए नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

पहले दिन के खेल में मिथिलेश इलेवन की ओर से दिनेश कुमार ज्ञान,दीपक, प्रमोद, राहुल, सत्यप्रकाश, देवदत्त, अजीत, हिट मायर, आशीष, सुनील सहित अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि डुमरी क्रिकेट टीम की ओर से राजीव, अमित, संतोष, जीब्राईल, अबरार, आफताब, अनुज, आलोक, विशाल सहित अन्य खिलाड़ी शरीक हुए।

टूर्नामेंट में एंपायर शशि भूषण शाह और सुमन कुमार है जबकि कॉमेंट्री परमेश्वर कुमार और जय बहादुर सिंह कर रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में एक स्कोरर के रूप में मनीष कुमार काम कर रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बीच प्रतापगंज, बीरपुर, मधेपुरा, मधुबनी, मिथिलेश एलेवन कल्याणपुर डुमरी सहित अन्य जगह की टीमें एक दूसरे से आमने सामने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!