सहरसा ने जीता फाइनल मुकाबला !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

सहरसा ने जीता फाइनल मुकाबला !

बिहार/सुपौल: कोशी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी-20 कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि एसडीओ बीरपुर ने विजेता सहरसा टीम को विजेता कप तथा एसबीआई करजाईन बाजार के क्षेत्रीय अधिकारी विकास चंद्रा ने उपविजेता सिमरी बख्तियारपुर टीम को
कप दिए। कार्यक्रम में मैच संचालन उपेंद्र सहनोगिया ने किया। एम्पायर सुजात अली एवं अभिषेक कुमार थे। उदघोषक पीएन शेखर व स्कोरर अनवर हैदर एवं ऋषभ शर्मा थे।

इस मौके पर स्थानीय मुखिया ललिता देवी, शशि प्रसाद सिंह, ललन गुरुमैता, राजकुमार गुरुमैता,  जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शंकर गुरुमैता, केसीसी अध्यक्ष मन्ना गुरुमैता, सचिव जोगी साह, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, हरि राण, अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ लाल, अशोक शर्मा, विनोद बैठा, परमेश्वर मेहता, मनमोहन सिंह, उमाशंकर सिंह, बोधी मरीक, कैलाश दास, रंजीत मरीक, अफरोज आलम, गणेश गुरुमैता, निकाईल अंसारी, अजय कुमार गुरुमैता उर्फ गुल्लू, अभिनव मेहता, प्रभाकर गुरुमैता, मंटू मलिंगा, शनि, नीतीश, सूरज राण, रवि मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!