वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चाँद पीपर ने विजेता कप पर जमाया कब्जा !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चाँद पीपर ने विजेता कप पर जमाया कब्जा !
बिहार/सुपौल: सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव में पिछले 7 दिनों से खेले जा रहे वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार के दिन फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल मैच में संदीप एलेवन चांद पीपर तथा वाईसीसी चिकनी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें चांद पीपर की टीम ने चिकनी टीम को 87 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांद पीपर की टीम ने 279 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी चिकनी की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 193 रन ही बना सकी।
मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, जिला परिषद के पूर्व सदस्य राज नारायण प्रसाद गुप्ता, जय कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण कुमार, विनेश कुमार यादव, ललित कुमार यादव, अरविंद कुमार, विजय कुमार यादव, अनंत लाल मंडल, ललित कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य कमला देवी की और से बाबू साहब और नीतीश कुमार आदि ने विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को कप प्रदान किया।
इस दौरान विजेता तथा उपविजेता टीम को नगद राशि भी दिया गया। पुरस्कार के रुप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ियों को भी नगद राशि तथा शील्ड से सम्मानित किया गया। 7 दिनों तक चले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली। मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे।