थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किए लीग मैच का उद्घाटन !

सौरबाजार: सत्यपाल कुमार

थानाध्यक्ष ने फीता काटकर किए लीग मैच का उद्घाटन !

बिहार/सहरसा: जिले के सौर बाजार नगर पंचायत में सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच का उद्घाटन सौर बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई किए। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए लेग स्टंप पर शॉर्ट भी मारे, जिसका उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत भी किया। वहीं उन्होंने कहा कि खेल से सामाजिक सद्भावना और भाईचारा बढ़ता है। इससे बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। इसके लिए सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता समिति बधाई के पात्र हैं।

लीग मैच का तीसरा मुकाबला सौर बाजार और सतरकटैया के बीच खेला गया। जिसमें सौर बाजार की ओर से विकास कुमार (कप्तान), छोटू सिंह, वकार ,नाहीद , नवीन, प्रिंस , दुलारे, जहांगीर, पपलेश ,दाउद अब्दुल्लाह रहे, जबकि सतर कटैया क्रिकेट टीम की ओर से छोटू कुमार (कप्तान), नंदू, अजीत ,जसीम ,हरी ,सुजीत ,मोनू, बबुआ ,सुमित, विकास ,सौरभ, मनु ने अपने टीम के लिए खेला।

वहीं सत्तर कटैया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 319 रन का विशाल लक्ष्य रखा। खबर लिखे जाने तक सत्तर कटैया ये मैच जीत चुकी थी। वहीं मैच के अंपायर की भूमिका में राजीव रंजन और संतोष राज तथा तीसरे अंपायर की भूमिका में संतोष सुमन मौजूद रहे। स्कोरर का भार बंटीब्रेटली ने संभाला तो उद्घोषक के रूप में राकेश रोशन एवं बिंदु शेखर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस दौरान ओम प्रकाश मुन्ना, दिलीप दा ,रघुवंश यादव, रमन कुमार रिंकू, कुमोद, सिंटू, सतीश, अविनाश सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!