चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को दर्द की दवा भेजेंगे वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द !

डेस्क

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को दर्द की दवा भेजेंगे वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द !

 

बिहार/पटना: फ्रेंड्स ऑफ आनंद इंटेलेक्चुअल काउंसिल के केंद्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द झा ने कहा कि नेताजी आनंद मोहन की रिहाई के बाद ढेर सारे लोगों को दर्द हो रहा है, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी दर्द की समस्या से परेशान हैं, फलस्वरूप फ्रेंड्स ऑफ आनंद इंटेलेक्चुअल काउंसिल ने उन्हें दर्द की दवा भेजने का निर्णय लिया है।

शुरू से ही ब्राह्मण समाज के रक्षक रहे हैं क्रांतिवीर आनंद मोहन: श्री गोविंद

आकाशवाणी न्यूज से बातचीत करते हुए श्री गोविन्द ने राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ठाकुरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तीखी निंदा करते हुए कहा कि हम ब्राह्मण-राजपूत भाई-भाई हैं और सदा रहेंगे। सांसद मनोज झा को भारत के इतिहास में ठाकुरों (बाबू साहब) का बलिदान नहीं पता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्रांतिवीर नेताजी आनंद मोहन शुरू से ही ब्राह्मण समाज के रक्षक रहे हैं।

अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चित श्री गोविन्द ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जब मंदिरों में पंडों- पुरोहितों के टीके थूक से मिटाये जा रहे थे, सरेआम ट्रेनों बसों से खींच कर सवर्णों के जनेऊ काटे जा रहे थे, लूटपाट, राहजनी और लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई थी, तब सत्ताधारी दल में रहते सत्ता के विरुद्ध सदन से सड़क तक एक कड़कदार आवाज गूंजी थी, यह आवाज थी शेरे बिहार आनंद मोहन की। जिन्होंने तब मंत्री पद को लात मारकर विधायक रहते व्यवस्था के विरुद्ध बंदूक उठायी थी। जंगलराज’ को पहली खुली चुनौती दी थी और न सिर्फ जंग के मैदान में बल्कि सियासी मैदान में भी शासन के दर्प को चूर-चूर कर दिया था। कोई किसी भी गलतफहमी में ना रहें क्रांतिवीर आनंद मोहन शुरू से ही ब्राह्मण समाज के रक्षक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!