स्थानीय टीम ने दी परमानंदपुर को शिकस्त !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
स्थानीय टीम ने दी परमानंदपुर को शिकस्त !
बिहार/सुपौल: करजाईन पंचायत के वार्ड नंबर-12 में एलटीसीसी के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच स्थानीय करजाईन टीम एवं परमानन्दपुर के बीच खेला गया।
जिसमें परमानन्दपुर की टीम ने टॉस जीतकर करजाईन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्थानीय टीम ने प्रशांत और सौरभ के 7 रन, कप्तान गौतम के 5 रन , शंकर राण के 15 रन, गुडू के 91 रन, तथा संतोष के 20 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
परमानन्दपुर की तरफ से अब्दुल्ला ने दो विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी परमानन्दपुर की टीम 92 रन पर ही ढेर हो गई।परमानन्दपुर की तरफ से टिंकू राणा ने 22 रन, अब्दुल्ला ने 34 रन बनाए। स्थानीय टीम की तरफ से संतोष सहनोगिया ने 3 विकेट, सौरभ सहनोगिया ने 5 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच स्थानीय टीम के गुडू को चुना गया। मैच के दौरान स्कॉरर नीतीश मरीक तथा उद्घोषक पंकज व राजा था। इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर सहनोगिया, सचिव शंकर राण, किशोर राण, ज्ञानदेव मरीक, सुबोध मरीक, प्रमोद शाह, प्रवीण सहनोगिया, सुरेश प्रसाद सहनोगिया सहित क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे।