सात दिवसीय सदभावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित !

सौरबाजार: सत्यपाल कुमार

 

सात दिवसीय सदभावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित !

बिहार/ सहरसा : सहरसा जिला के सौर बाजार नगर पंचायत में सदभावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से सामाजिक विकास के साथ साथ भाईचारा और मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए समाज में खेल का होना बहुत जरूरी है और सभी इसमें सहयोग करें ये हमारा कर्तव्य भी है। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दिए।

वहीं सौरबाजर के वर्तमान उपमुख्य पार्षद दुर्गाकांत झा उर्फ मॉल झा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल यहां होता है, जो पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है। सदभावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता कमिटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं जो हर साल सामाजिक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करा कर खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है, दूर-दूर से आने वाले खिलाड़ीयों और लोगों के बीच रोमांच के साथ आपसी भेदभाव को भूलकर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

उद्घाटन मुकाबला सोनबरसा राज और कहरा इलेवन के बीच मैच खेला गया, जिसमें सोनबरसा राज की ओर से दीपक राठौड़ कप्तान, मुकेश कुमार ,संतोष कुमार ,गवेंद्र कुमार सिंह ,अविनाश कुमार सिंह, सरवन कुमार ,केवी, बादल, कुमार, रिंकेश कुमार ,राजा कुमार, मोहम्मद साजिद ने अपने टीम के लिए खेला। जबकि कहरा इलेवन क्रिकेट टीम की ओर से अनिकेत (कप्तान), छोटू, शिवम नागर, रोशन ,मनीष झा, रामकुमार फंटूश , ओमकार, अमर यादव, कन्हैया, अविनाश, अनीश रोशन ने अपने टीम के लिए खेला।

वहीं मैच के अम्पायर की भूमिका में राजीव रंजन और ब्रजेश टाइगर रहे तो तीसरे अम्पायर की भूमिका में अमन मौजूद रहे। स्कोरर बंटी ब्रेटली और धीरेंद्र स्टार ने संभाला। उदघोषक के रूप में राकेश रौशन एवं बिन्दु शेखर ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस दौरान पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर साह, वार्ड पार्षद हरे़ कृष्ण साह, ओमप्रकाश मुन्ना, रमन कुमार रिंकू , मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, राजू , ब्रजेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!