ऐतिहासिक मेला का भव्य उद्घाटन, कई गणमान्य रहे मौजूद !

छातापुर: आशीष कुमार सिंह

ऐतिहासिक मेला का भव्य उद्घाटन, कई गणमान्य रहे मौजूद !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक महद्दीपुर मेला का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर किया, समारोह पूर्वक आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया इशरत प्रवीण, पंसस द्वय रविना खातुन व भवेश कुमार यादव, सरपंच अरविंद शर्मा, पैक्स अध्यक्ष ललन भुस्कुलिया सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य के अलावे मेला संवेदक अमर कुमार तथा कमेटी के सदस्य राजेश कुमार चौधरी, इमरान खान, गूड्डू खान, संजीव शर्मा, मो अलिशेर, अफरोज आलम, रियाज खान तथा मेला के प्रायोजक मो रहमान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, सिंगर दंपति के मोनू व साधना श्री के द्वारा मंगल गान के बाद स्वागत गान से प्रारंभ हुए समारोह मे सभी आगत अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य वक्ताओं ने मेला आयोजित करने के लिए कमिटी के सदस्य एवं स्थानीय लोगों की प्रशंसा की, कहा कि महद्दीपुर मेला का आयोजन दशकों पूर्व से होता आया है जो इलाके में प्रसिद्ध व ख्याति प्राप्त है, मेला का लूत्फ उठाने के लिए आस पास के इलाके से हजारों लोगों का जूटान होता है, कहा कि मेला सामाजिक सद्भाव व आपसी भाइचारे का प्रतिक भी है, मेला लोगों के गम और चिंता को दूर करता है।

 

कमिटी के सदस्य रियाज खान ने बताया कि मेला मे मौत कूंऑ, टावर झूला, जादूगर, ब्रेक डांस, सहित मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही लजीज विविध व्ययंजनों की दूकानें भी सज गई है, वाहन पार्किंग व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है और मेला की निगरानी के लिए पर्याप्त सीसी कैमरे लगाये गये हैं।

मौके पर डा सरयूग सरदार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, मोती अहमद, मो करीमुद्दीन साफी, हसन अंसारी, मजहरूल हक खान, सुशील कुमार मंडल, जगदीश दास, मदन श्रीवास्तव, ललन कुमार भगत, मो जनीफ खान, खलिकुल्लाह अंसारी, हाजी शब्बीर खान, मो साबीर, सुभाष कुमार यादव, रहमत अलि, मो मुस्तुफा, शंभू नारायण साह, मो मिन्नततुल्लाह खान, मो इंतखाब खान, जयकृष्ण सिंह, मो फखरूद्दीन उर्फ फटकन, रईश आलम, राजु खान, विजेंद्र यादव, अन्नू यादव, गुंजन भगत, छोटू भगत, पंकज भुस्कुलिया, लालमोहन मेहता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!