शिव की बारात निकाली !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

शिव की बारात निकाली !

बिहार/सुपौल : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार की देर संध्या में करजाईन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान शंकर की भव्य बारात निकाली गई। यह बारात पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए उत्तर चौक से आगे तक गई। इसके बाद वापस शिव मंदिर पहुंची। इस दौरान गाजे-बाजे एवं रंग-गुलाल उड़ाते हुए निकली शिव की झांकी व बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

बारात नगर भ्रमण के दौरान शिवभक्तों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। बारात भ्रमण के समय बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। साथ ही बाजार में जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया। वहीं बारात के वापस शिव मंदिर आने के बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे। शिव बारात में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ लाल, उपाध्यक्ष मन्ना गुरुमैता, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा, सचिव महेशानंद देव, शशि प्रसाद सिंह, कपिलेश्वर मरीक, राजेन्द्र यादव, गोपाल कृष्ण शारदा, गोविंद डागा, अनुज गोलछा, प्रेम कुमार मेहता, अभिषेक कुमार, बेचेन्द्र झा, अभिनव कुमार, सुनील भगत, सूरज राण, रवि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

इसके अलावा रतनपुर पुरानी बाजार शिव मंदिर में भी महंत रामेश्वर दास के सानिध्य में अष्टयाम का बुधवार को भक्तिमय माहौल में समापनकिया गया। साथ ही रतनपुर नया बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता सहित काफी श्रद्धालू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!