तरैया में हुआ युवा संवाद ,तलाशी गई विकास की संभावनाएं !

पटना: अनूप नारायण सिंह

तरैया में हुआ युवा संवाद ,तलाशी गई विकास की संभावनाएं !

बिहार/छपरा : तरैया विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके संजय कुमार सिंह को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई।

तरैया स्थित अपने कार्यालय पर श्री सिंह ने युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र से आए हुए युवाओं ने भाग लिया तथा उन्हें प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी।

sai hospital

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के परिणाम से उनका मनोबल और बढ़ा है, कमजोर नहीं हुआ है। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सक्रिय थे और सक्रिय ही रहेंगे।

उन्होंने कई योजनाएं बनाई हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायक से सहयोग प्राप्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि युवाओं के विकास और रोजगार के लिए लाए गए प्रस्ताव पर उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होगा।

वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विकास ने अपने संबोधन में कहा कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ता या तो जीतता है नहीं तो सीखता है। विगत चुनाव में हमने काफी कुछ सीखा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि
कुछ चीजों के लिए मैं बहुत स्पष्ट हूँ और मेरी यह लगातार कोशिश रहती है कि यूथ आने वाले वक्त में नेतृत्व करें। नेतृत्व राजनीतिक तौर पर, नेतृत्व व्यावसायिक तौर पर, आर्थिक तौर पर, सामाजिक तौर पर और इसीलिए मेरा युवा साथियों से संवाद करना जरूरी हो जाता है।

बिहार एक ऐसा राज्य है जिसे विकास से कोसों दूर रखा जाता है। हास्यास्पद स्थिति यह है कि बिहार की सरकारें और उनके नेता राज्य में जन सुविधाएं बढ़ाने, विकास को लेकर चिंतित नहीं है, बल्कि अति पिछड़ा राज्य घोषित करवाकर अतिरिक्त फंड्स को भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने घरों को कैसे भरें इसके लिए चिंतित हैं।

बहरहाल, मुझे पता है कि यह परिस्थिति बदलेगी और इसको बदलने के लिए युवा ही आगे आएगा। इसलिए भी युवाओं को अवसर देना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!