अब मास्क बनाने का ट्रेंनिग लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे बुजुर्ग !

 

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

 

अब मास्क बनाने का ट्रेंनिग लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे बुजुर्ग !

बिहार/ सुपौल : बुजुर्गों को घर का बोझ समझने वाले को अब अपनी सोच बदलनी होगी।

बुजुर्ग भी आत्मनिर्भरता की राह पर कदम बढ़ाकर आज के युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने में जुटे हैं।

इसी कड़ी में बसन्तपुर प्रखंड के निर्मली, भीमनगर, भगवानपुर व दीनबंधी तथा राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत सहित अन्य गांवों के बुजुर्ग मास्क बनाना सीखकर खुद को आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

आईआईसीटी हैदराबाद और सिपला फाउंडेशन के सहयोग से हेल्प ऐज इंडिया द्वारा बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली में बुजुर्गों के लिए बुधवार से दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

हेल्पेज इंडिया के परियोजना समन्वयक प्रभाष झा ने बताया गया कि बुज़ुर्गों को आर्थिक रुप से स्वावलंबी बनाने के लिए बुजर्गों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ताकि बुजुर्ग खुद आत्मनिर्भर बनकर किसी पर बोझ नहीं बने।

इस दौरान बुजुर्गों ने बारीकी से मास्क निर्माण के गुर सीखे। कार्यक्रम के सफल संचालन में राकेश खत्री, प्रकाश कुमार, मु. हासिम, राज कुमार मिश्रा, नूर आलम का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर हेमलता देवी, मौलिम अंसारी, कंचन देवी, फुलझरिया देवी, सीता देवी सहित दर्जनों बुज़ुर्गों ने शिविर में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!