अवैध जमीन कब्जा से परेशान पीड़ित लगा रहे न्याय की गुहार !
सुपौल: अभिषेक कुमार झा
अवैध जमीन कब्जा से परेशान पीड़ित लगा रहे न्याय की गुहार !
बिहार/सुपौल: सुपौल सदर थाना इलाके के वार्ड 20 में एक अधिकारी के जमीन को स्थानीय लोगो ने अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया। वही पुलिस प्रशासन से लेकर बीडीओ तक गुहार लगाने के बाबजूद भी अतिक्रमणकरियों का दबदबा बना हुआ है।
वहीं जमीन कब्ज़ा करने वाले लोग इसे सरकारी जमीन बता रहे हैं। दरअसल शहर के वार्ड 20 में मो शफीक नामक राजस्व विभाग के अधिकारी ने 20 साल पहले अपने नाम से जमीन रजिस्ट्री करवाया था। उस पर अद्धनिर्मित भवन भी बना हुआ है। जिस जमीन के पश्चिम भाग से स्थानीय लोगो द्वारा अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिए जाने को लेकर अधिकारी ने सदर थाना से लेकर अंचलाधिकारी तक लिखित शिकायत की बाबजूद स्थानीय लोगो ने अवैध कब्ज़ा जमा लिया। वहीं पीड़ित न्याय के लिए फरियाद लगा रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों से जमीन कब्ज़ा करने के सवाल पर वो उसे सरकारी जमीन बता कर बसे होने की दुहाई दे रहा है। हांलाकि इस बाबत सदर अंचलाधिकारी मामले में जल्द नापी करवाने का भरोसा दे रहे हैं।