बांका सीमा बालू घाट पर बालू माफिया को तांडव करते देख मुंगेर पुलिस द्वारा 10 लोगों पर नामजद तथा 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज !

मुंगेर: सोनू झा

 

बांका सीमा बालू घाट पर बालू माफिया को तांडव करते देख मुंगेर पुलिस द्वारा 10 लोगों पर नामजद तथा 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज !

 

बिहार/मुंगेर: जिले में मंगलवार की सुबह संग्रामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत बदुआ नदी के मनियां बालू घाट पर की गयी छापेमारी के दौरान बालू लोड करते हुए एक ट्रैक्टर को उसके चालक सह मालिक सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इस दौरान बांका जिला अंतर्गत शंभुगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा अवैध मजमा लगा कर जब्त किये गये ट्रैक्टर एवं चालक को छुड़ाने के प्रयास में 3-4 राउंड फायरिंग भी की गई। संग्रामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा मोर्चा संभाले जाने के बाद वे सभी लोग वहां से फरार हो गए।

गोलीबारी के घटना की जानकारी मिलते ही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज भी तारापुर एवं हरपुर थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने के बाद बदुआ नदी में पानी के बीच जेसीबी द्वारा रास्ता बनाकर जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें यह सूचना मिली कि शंभुगंज थानाक्षेत्र के कुछ अवैध बालू कारोबारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनियां बालू घाट से बालू का अवैध उठाव कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ मनिया बालू घाट पहुंच गए। पुलिस को देखते ही 2-3 ट्रैक्टर जो बालू लोड कर चुके थे वे वहाँ से भागने में कामयाब रहे। बालू लोड करते हुए केवल एक ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर छोड़ वहाँ से भागने का प्रयास कर रहे चालक सह मालिक विकास कुमार ग्राम बग्गा थाना शंभुगंज को पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर एवं चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर संग्रामपुर थाना लाया गया।

जहां बालू घाट पर अवैध मजमा लगाकर गोलीबारी कर रहे लोगों की पुलिस जवानों द्वारा खिंची गयी तस्वीर दिखाकर गिरफ्तार किए गए विकास कुमार से उन लोगों की पहचान कराई गई। तस्वीर के आधार पर 10 लोगों का विकास द्वारा नाम पता सहित पहचान कराई गयी।

तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर गिरफ्तार किए गए विकास कुमार के अलावे पहचान किए गए 10 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं डीएसपी पंकज कुमार एक्शन मूड में मीडिया को बताया कि बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए मुंगेर पुलिस हमेशा तत्पर है, अब बालू माफिया माफिया मुंगेर पुलिस से बच नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!