बिजली चोरी के खिलाफ विभाग सख्त, लगा जुर्माना, हुई कार्रवाई !
सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह
बिजली चोरी के खिलाफ विभाग सख्त, लगा जुर्माना, हुई कार्रवाई !
बिहार/सुपौल: बिजली चोरी रोकथाम के लिए विभाग के जेई नीतीश्वर कुमार शर्मा के नतृत्व में अन्य अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर चोरी छिपे बिजली उपयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित वार्ड नम्बर 13 में उपभोक्ता शशिकला देवी के आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया। जिसका बहुत ज्यादा बकाया राशि रहने के कारण पूर्व में ही विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था।
लेकिन उक्त उपभोक्ता द्वारा एलटी तार से बिजली जोड़कर पुनः बिजली उपयोग किया जा रहा था। उसके ऊपर 58468.00 रुपैया का जुड़वाना लगाया गया। साथ ही सिमराही बाजार वार्ड 11 में उपभोक्ता नरेश कुमार रजक के घर छापेमारी किया गया। जहां उक्त उपभोक्ता द्वारा मीटर से बाईपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था। उसके ऊपर 32272.00 रुपैया का जुड़वाना लगाया गया।
जानकारी देते जेई नीतीश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त दोनों उपभोक्ता के ऊपर जुड़वाना लगाकर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
वही विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि जिस उपभोक्ता के ऊपर बिजली का बिल कई महीनों से बकाया आ रहा है वह अविलंब बिल जमा कर दे नहीं तो उसका कनेक्शन। काटकर उसके ऊपर कार्रवाई किया जाएगा।