धूमधाम से मनाया गया 33 वां स्थापना दिवस !

डेस्क

धूमधाम से मनाया गया 33 वां स्थापना दिवस !

 

बिहार/ सुपौल: जिला के 33वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर गाँधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।


उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्मारिका, समाधान एवं उड़ान पुस्तक का विमोचन किया गया ।
स्टॉल का उद्घाटन :- उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों यथा – जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वास्थ्य, बुनियादी केन्द्र, जीविका, कृषि, मद्यनिषेध, बैंक, विद्युत, कल्याण, परिवहन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन, डी०आर०सी०सी०, दिव्यांगजन इत्यादि द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण समिति विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी, खेल-कुद, शिक्षा, विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने…. वालों को सम्मानित किया गया।


विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थी को डमी चेक वितरण एवं अन्य लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से 05 लाभार्थी को चेक दिया गया । उद्यान / कृषि – 04 शेड नेट निर्माण का लाभ दिया गया । श्रम विभाग – 03 बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना में चेक दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 17 मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत चेक दिया गया। जीविका – 01 कलस्टर लेवल फेडरेशन को चेक दिया गया। उद्योग विभाग-55 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चेक का वितरण किया गया। बैंक ऋण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाभार्थी को चेक दिया गया। विद्युत – 06 विद्युत स्पर्शाघात मुआवजा के तहत चेक दिया गया। कृषि – 03 कृषि यंत्र इत्यादि के लिए किसान को चेक दिया गया। परिवहन विभाग – 02, कल्याण विभाग- 10, समाज कल्याण विभाग – 07, आपदा प्रबंधन-11, डी०आर०सी०सी०-07, दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग-40, आपूर्ति – 06 जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति दिया गया तथा नगर परिषद, सुपौल – 04 लाभुक को चेक दिया गया ।

कार्यक्रम में मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, सुपौल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!