कृषि संशोधन कानून के खिलाफ भारत बंद का पूरे प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला !

बिहार

 

सुपौल/छातापुर: कृषि संशोधन कानून के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों द्वारा प्रायोजित भारत बंद का पूरे प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला।किसानों के इस भारत बंद को विपक्षी राजद, कांग्रेस, जन अधिकार पार्टी, कम्युनिष्ट , आम आदमी पार्टी, सपा समेत देश की कुल 18 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलने से यह काफी प्रभावी रहा।प्रखण्ड से गुजरनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 को बंद समर्थकों ने भीमपुर थाना चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया।घन्टों एनएच जाम होने से सड़क पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।हालांकि बन समर्थकों ने एम्बुलेन्स व शादी ब्याह हेतु जा रहे वाहनों को तंग नहीं किया बावजूद भारत बंद के दौरान एनएच जाम होने से अत्यावश्यक परिवहन सेवा से लेकर फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित हुई।

सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी कम रही।वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद दिखे।मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक के समीप राजद नेता रामेश्वर यादव के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया।उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवादित कृषि कानून को वापस लिए जाने संबंधी एक ज्ञापन छातापुर आरडीओ अजीत कुमार को सौंपा।

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान,प्रमोद यादव, विजय प्रकाश यादव, काशी यादव अमोद यादव, गजेन्द्र यादव, रामानंदन यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव, जयप्रकाश यादव, मिथिलेश यादव, अजय कुमार, गौरव कुमार, चंदेश्वरी यादव, राजू खान, धर्मदेव यादव सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!