लॉकडाउन का पालन करवाने सड़को पर उतरी तुर्की पुलिस, बेवहज घूमने वालो का काटा चालान !

rupesh kumar

मुज़फ़्फ़रपुर: रूपेश कुमार

लॉकडाउन का पालन करवाने सड़को पर उतरी तुर्की पुलिस, बेवहज घूमने वालो का काटा चालान !

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : सूबे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 16 मई से 25 मई तक कर दी है।

आज यानी रविवार से नए गाइडलाइंस के साथ लॉक डाउन 2 की हुई शुरुआत, इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी जारी किया दिशा-निर्देश, लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर रविवार को जिले के तुर्की ओपी पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर मटर गशती और बेवज़ह घूमने वालो के खिलाफ चलाया अभियान, साथ ही सड़को पर उतर कर जांच अभियान चलाया, लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर बेवजह घरो से बाहर निकलने और बिना मास्क पहने ही निकलने वालो का चालान भी काटा गया।

तुर्की ओपी थाना प्रभारी रामविनय ने बताया कि ओपी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूमकर लोगो को लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है साथ ही बिना मास्क और बेवजह घूमने वालो का चालान भी काटा जा रहा है।

साथ ही कहा कि कोरोना काल है ऐसे मैं अतिआवश्यक हो तभी घरो से बाहर निकले अन्यथा घर मे ही रहे और जब भी घरो से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने, साथ ही कहा कि कोविड के प्रोटोकॉल का पालन नही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!