महेश नवमी पर किया भजन-कीर्तन !
करजाइन: गौरीश मिश्रा
महेश नवमी पर किया भजन-कीर्तन !
बिहार/सुपौल : करजाईन हाई स्कूल रोड स्थित महेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज करजाईन बाजार के द्वारा महेश नवमी दिवस पर भगवान महेश शंकरजी की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य सह वयोवृद्ध समाजसेवी नारायण प्रसाद शारदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने भगवान शिव की महिमा का बखान किया।
तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि मान्यता है कि इसी दिन माहेश्वरी वंश की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए इस दिन को माहेश्वरी समाज के लोग हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से मनाते हैं। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष मुरलीधर शारदा, कोषाध्यक्ष ललित डागा, सचिव नेमचंद शारदा, उपसचिव कृष्णा सोमानी, महिला मंच की अध्यक्ष मंजू देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता सोमानी, सुशील सोमानी, लक्ष्मी शारदा इत्यादि उपस्थित थे।