राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित !

डेस्क

राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित !

बिहार/सुपौल: राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति, सुपौल की ओर से अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ठंड में हो रही वृद्धि के मद्देनजर समाज में वृद्ध, असहाय, निर्धन, दिव्यांग, विधवा इत्यादि श्रेणियों के व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम कौशल कुमार, जिला पदाधिकारी, सुपौल-सह-अध्यक्ष, मेला समिति की देख-रेख में संपन्न किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मो. हारूण रशीद, माननीय पू० कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद, संजीव नयन गुप्ता, सचिव मेला समिति, युगल किशोर अग्रवाल, निवर्तमान सचिव, मेला समिति, सुरेन्द्र यादव उर्फ सुरेश यादव, संयुक्त सचिव, मेला समिति, उमेद कुमार जैन, संयुक्त सचिव, मेला समिति, उदयकान्त झा, अमर कुमार चौधरी, रामचन्द्र यादव, हरेकान्त झा, विनय कुमार मिश्र, अजय अजनवी, रीनावाला समद्दार, गोविन्द अग्रवाल, विजय शंकर चौधरी, चन्द्र भुषण मंडल, सुशील कुमार मंडल, विद्यालय प्राचार्य श्री विश्वास चन्द मिश्र, विद्यालय प्राचार्य, श्री मनोज कुमार झा एवं अन्य गन्यमान व्यक्ति मौजूद रहे। सभी उपर्युक्त माननीयों ने बारी-बारी से सबों के बीच कंबल वितरण किया।

जिला पदाधिकारी, सुपौल-सह-अध्यक्ष, मेला समिति ने कहा कि समिति द्वारा अत्यधिक ठंड में कंबल वितरण बहुत सराहनीय कदम है। मेला समिति अपनी लोक कल्याणकारी योजना के लिए बिहार ही नहीं अपितु समस्त भारतवर्ष की एक अनूठी संस्था है, जिसका एक मात्र उद्देश्य जन कल्याण है आज 500 नग कंबल का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!