संजीव कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
संजीव कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह !
बिहार/सुपौल: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भपटियाही में कार्यरत कैसियर संजीव कुमार का स्थानांतरण हो गया। उनके स्थानांतरण पर बैंक कर्मियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा शनिवार की रात विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानांतरित कैसियर संजीव कुमार थे, जबकि पूर्व शाखा प्रबंधक जमील अख्तर, शिक्षिका बबीता कुमारी, वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रह्लाद कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, छोटेलाल मेहता, जय बहादुर सिंह, मिथिलेश कुमार, अमरजीत यादव, महेंद्र मंडल, सुनीता देवी, विजय कुमार सिंह, लाल बहादुर मेहता, सियाराम यादव, फूदन प्रसाद साह, राजेंद्र प्रसाद साह, राजेश कुमार साह, भूपेंद्र मगरदेता, नवीन कुमार अरगरिया, मोहम्मद सज्जाद आलम, धर्मेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य समारोह में मौजूद थे।
शिक्षिका बबीता कुमारी के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में लोगों ने कैसियर संजीव कुमार का बढ़-चढ़कर तारीफ किया। 7 वर्ष तक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भपटियाही में सेवा देने वाले कैशियर संजीव कुमार के कार्यों की सराहना करते वक्ताओं ने कहा कि जब तक वह बैंक में रहे वहां पहुंचने वाले हरेक लोगों की सुविधा का ख्याल रखा गया। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कई लोगों ने कैशियर को पाग भी प्रदान किया।
अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कैसियर ने कहा कि वह जहां भी रहेंगे भपटियाही के लोगों को हमेशा याद करते रहेंगे। उन्होंने बैंक संचालन में स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की। करीब 1 घंटे के समारोह के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शरीक हुए।