“स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान !

त्रिवेणीगंज: संत सरोज

“स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान !

बिहार/सुपौल: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.विद्यानंद यादव द्वारा चयनित ग्राम नगर परिषद अंतर्गत लतौना उत्तर,वार्ड नंबर 20, मुसहरी टोला में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
प्राचार्य महोदय चयनित ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिए कि-“स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है”, तरह-तरह की बीमारियां एवं संक्रामक रोग से बचने के लिए अपने आसपास को स्वच्छ रखना आवश्यक है। स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण के बारे में ग्राम वासियों को बताया। स्वयं सेविका रिया भारद्वाज स्वच्छता एवं प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण से ग्राम वासियों को अवगत कराई।


कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर विद्यानंद यादव ने बताया कि स्वच्छता के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। हमें अपने महापुरुषों के”स्वच्छ भारत के सपना” को साकार करना चाहिए। स्वयं सेवकों द्वारा मोहल्ले का प्लास्टिक चुनकर इकट्ठा किया गया और झाड़ू लगाकर सफाई का कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा ग्राम वासियों और स्वयंसेवकों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर शंभू यादव, पूर्व स्वयंसेवक रणजीत सिंह, अजय कुमार के साथ स्वयंसेवक रिया भारद्वाज,अनिका शर्मा,विनीका शर्मा, प्रिया राज, शिल्पी ज्योति,नीतू कुमारी, पार्वती कुमारी, शुभम कुमार, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, इंद्रजीत कुमार, निशांत कुमार, रोशन राज, खुशबू कुमारी तथा अन्य सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!