विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान पहुंचे सहरसा !

सहरसा: पंकज राज

विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान पहुंचे सहरसा !

बिहार/सहरसा: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान सहरसा जिला के बैजनाथपुर चौक पहुंचे। जहां उनके साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के शासन काल पर जमकर भड़ास निकाला। बता दें कि बीते 28 फरवरी को पश्चिम चंपारण जिले से विरासत बचाओ नमन यात्रा पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा निकले हैं। शनिवार को उनका काफिला सर्वप्रथम सहरसा जिले के बैजनाथपुर चौक पर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भव्य तरीके से स्वागत किया। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विरासत बचाओ नमन यात्रा इस वजह से करनी पड़ रही है, क्योंकि नीतीश कुमार आगामी 2025 में आरजेडी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार जिस बर्बादी की राह पर खड़ा था। अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर उन्हीं लोगों को सत्ता सौंपने जा रहे है। जिसको रोकने के लिए उन्होंने विरासत बचाओ नमन यात्रा के बूते आम लोगों को सावधान करने के लिए निकले हैं। साथ ही लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!