170 बोतल नेपाली शराब बरामद, कारोबारी फरार !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
170 बोतल नेपाली शराब बरामद, कारोबारी फरार !
बिहार/सुपौल: करजाईन थाना पुलिस ने गोसपुर वार्ड नंबर-8 स्थित एक नाश्ते की दुकान से गुरुवार को 170 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की है। हालांकि आरोपित भागने में सफल रहा।
इस बारे में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि परमानंदपुर निवासी प्रमोद स्वर्णकार गोसपुर वार्ड नंबर-8 स्थित अपनी नाश्ता की दुकान की आड़ में शराब का कारोबार करता है। सूचना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो प्रमोद स्वर्णकार पुलिस को देखकर दुकान छोड़कर बगल के पटसन खेत में भाग गया।
दुकान एवं आसपास की तलाशी लेने पर दुकान के पीछे से नेपाली शराब 300 एमएल की 170 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त कर प्रमोद स्वर्णकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।