पुलिस को मिली सफलता, एस पी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दीए जानकारी !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

 

पुलिस को मिली सफलता, एस पी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दीए जानकारी !

बिहार/सुपौल: सदर थाना इलाके में बीते 23 अगस्त को मिली एक कार में बंद ड्राइवर रोशन कुमार के हत्याकांड मामले को सुपौल पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि वेगनार कार लूटने के उद्देश्य से कार चालक रोशन कुमार की निर्मम हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में एक आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के करिहो से पकड़ा गया है। इस संदर्भ में सुपौल सदर थाना कांड संख्या 674/23 दर्ज किया गया। जिस लावारिश कार का प्रारंभिक जांच के क्रम में पता चला की कार मालिक नालंदा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत सिरसी निवासी आजाद रोहित के नाम से रजिस्टर्ड है।

जब पुलिस ने कार मालिक से बातचीत कि तो जानकारी मिली कि इनका कार उबर ओला कम्पनी द्वारा संचालित है। कार चालक के रूप में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत कुट्टी निवासी सतीश कुमार का पुत्र रोशन कुमार है। वही उनके द्वारा यह बताया गया कि विगत 22 अगस्त को दिन के 2:00 बजे में पटना से सुपौल के लिए कार को बुकिंग कर निकला था। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सर्वप्रथम घटना में संलिप्त सुपौल सदर थाना अंतर्गत करिहो निवासी रमेश पासवान के बेटे दीप वंश कुमार को हिरासत में लिया गया। इसके निशान देही पर उनके घर से खून लगा हुआ कपड़ा मोबाइल फोन बरामद किया गया। इनके मोबाइल फोन से अन्य अपराध कर्मियों से भी व्हाट्सएप चैट किए गए कंटेंट को सुरक्षित किया गया। वही हिरासत में लिए गए अपराध कर्मी द्वारा घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की गई। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात भी सामने आई है कि करिहो निवासी देवेंद्र पाठक का बेटा मुन्ना पाठक कार को बुक कर लाया था। विशेष टीम द्वारा मुन्ना पाठक की गिरफ्तारी हेतु जब छापेमारी की गई तो उनके घर से भी खून से लगा हुआ कपड़ा बरामद किया गया है। इन लोगों ने बताया कि वाहन लूट के उद्देश्य से वहां के चालक की निर्मम तरीके से हत्या की गई। इस छापेमारी की टीम में सुपौल सदर थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार, अवर निरीक्षक दरवेश कुमार यादव, अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!