उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक !

डेस्क

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक !

बिहार/सुपौल: सुपौल उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के वैसे ग्राम पंचायत, जहाँ WPU निर्माण पिल्थ लेवल या लिलटर लेवल एवं छत लेवल पर है, वैसे ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, तकनिकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में WPU निर्माण के वर्तमान स्थिति से अवगत हुए, साथ ही वैसे WPU जहाँ छत लेवल पर है, उसे 30 जून तक पूर्ण करने का निदेश दिये गए। वैसे WPU जो लिलटर लेवल पर है, उसे 15 जुलाई एवं जो WPU पिल्थ लेवल पर उसे 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही WPU के निर्माण एवं WPU के चारों ओर चाहर दिवारी निर्माण कर स्वच्छता से संबंधी स्लोगन लिखाने का निदेश दिया गया। जिस पंचायतो में अबतक सामग्री का खरीदारी, वितरण व कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।

वैसे पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर सामग्री की खरीदारी कर सामुदाय के बीच वितरन करते हुए कार्य प्रारम्भ करने का निदेश दिया गया।

विभागीय निदेश के आलोक में पंचायतों में IEC गतिविधि यथा मार्निंग फॉलोअप, इवनिंग फॉलोअप, रात्रि चौपाल करवाते हुए समुदाय को शौचालय निर्माण, सुखा व गीला कचरा का पृथ्वीकरण एवं उपयोगिता शुल्क के बारे में 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान संचालन करवाने हेतु निदेशित किया गया। अंत में सभी के समस्या से रूबरू होते हुए उनका समाधान करते हुए बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सलाहकार (CB&IEC), चयनित ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, तकनिकी सहायक आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!